महाराष्ट्र - पुणे-मुंबई हाईवे पर बस खाई में गिरी 4 यात्रियों की मौत, 25 से ज्यादा जख्मी


हादसा सोमवार तड़के 4 बजे बोरघाट के पास हुआ, बस में 49 यात्री सवार थे


निजी बस सातारा से मुंबई जा रही थी, ड्राइवर के संतुलन खोने से हादसा हुआ



पुणे. महाराष्ट्र में सोमवार तड़के एक बस 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा घायल हैं। निजी बस सातारा से मुंबई जा रही थी। पुणे-मुंबई हाइवे पर बोरघाट के पास ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस बेरिकेडिंग तोड़ते हुए खाई में समा गई। दुर्घटना के वक्त बस में करीब 49 यात्री सवार थे।


पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।